देश की प्रगति में शिक्षा की अहम भूमिका : दानिश आजाद

घोसी। घोसी नगर के मोहम्मदाबाद रोड स्थित शबनम चिल्ड्रेन इंग्लिश स्कूल का 30 वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहां मौजूद मुख्य अतिथि ने सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री दानिश आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश व समाज के प्रगति में शिक्षा की अहम भूमिका है। शिक्षित व्यक्ति ही एक शब्द व अनुशासित नागरिक बनता है। और एक सभ्य समाज की संरचना करता है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से हर विषम परिस्थितियों में अपने बच्चों को शिक्षित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, बडरांव प्रमुख प्रतिनिधि आध्याशंकर मिश्र क्षेत्रीय मंत्री सुनील कुमार गुप्ता सोहेल अहमद मुन्ना राजभर नूर उल इस्लाम बिलाल खान जियाउद्दीन खान वरुण दुबे द्रोपति दुबे अखिलेश राजभर अंबिका यादव अनिल भारती आदि मौजूद रहे।

Latest Articles