घोसी,मऊ। तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर बाज़ार स्थित पंचायत भवन पर सुल्तानपुर वेलफेयर सोसायटी व सिटी आई केयर घोसी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को आंखों की निःशुल्क जांच व दवा का वितरण किया गया। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस निःशुल्क जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० अय्यूब व उनकी टीम द्वारा लगभग दो सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया और आने वाले दिनों में आंख के ऑपरेशन के भी शिविर लगाए जाने की बात कही गई। इस निःशुल्क जांच शिविर को सफल बनाने में सुल्तानपुर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक व ग्राम प्रधान जगदीश यादव, पूर्व ग्राम प्रधान मौलाना शम्स तबरेज़, बनियापुर ग्राम प्रधान हरिनारायन यादव, मु० तारिक, माज़ अकरम, ओबाद अहमद, सुरेन्द्र यादव, अब्दुल वासे, नईम अहमद, अबुज़ैद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।