दोहरीघाट
,मऊ। क्षेत्र अंतर्गत ऊसरी बुजुर्ग में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला लगा। जिसमें 31 पशुओं की जांच हुई। तथा 55 पशुपालकों को औषधि का वितरण किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मोहित यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के विकास के साथ पशु पक्षियों के रखरखाव के ऊपर सरकार ध्यान दे रही है। इस दौरान पशुओं को चारा भी खिलाया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अवनीश कुमार उपाध्याय पशु चिकित्साधिकरी ने मेले में 55 पशु पालकों को औषधी का वितरण किया और 31 का उपचार किया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने पशुओं के गर्भाधान तथा अन्य बीमारियों की भी जांच किया। पशु विभाग के राजेश उपाध्याय बी पी एच ने बताया कि इस समय गर्मी का मौसम होने के कारण हरे चारे पशुओं को खिलाएं। यह ध्यान पशुपालक जरूर रखें कि चारा ज्यादा धूप में न रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि देवेश पांडे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। पशुओं की संख्या घट रही है। सरकार दुधारू पशुओं को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को विभिन्न सुविधाएं दे रही है, जिसका लाभ पशुपालक उठा सकते हैं। उक्त अवसर पर प्रवीण राय, जितेंद्र कुमार, व्यास मुनि, लक्ष्मी कांत पांडे, अनुज कुमार सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहे।