कुशीनगर। उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना में दूसरे दिन शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा अभ्युदय समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम प्रो० ममता मणि त्रिपाठी के संरक्षण में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० मुकेश चंद यादव, उपाध्यक्ष डाo मनोज यादव और एन सी सी के ए एन ओ लेफ्टिनेंट डाo नरेंद्र त्रिपाठी ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का अभिवादन किया l कॉलेज की प्राचार्य प्रो० ममता मणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित पडरौना सदर विधायक माननीय मनीष जयसवाल, रामकोला विधायक विनय गोंड, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में सभी विजयी खेल प्रतिभागियों को खड्डा विधायक माननीय श्री विवेकानंद पाण्डेय और रामकोला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री विनय गोंड ने अपने कर कमलों से सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया l कॉलेज के खेल प्रतियोगिता में काजल राजभर चैंपियन रही जिसको माननीय सदर विधायक मनीष जयसवाल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर ममता मणि त्रिपाठी ने गर्मजोशी के साथ पुरस्कृत किया l भविष्य की शुभकामनाएं दी
आज दूसरे दिवस के कार्यक्रम में कुल 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l जिसमें से प्रथम प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड ( बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान काजल राजभर, जाग्रति दुबे द्वितीय स्थान ,खुशबू निशा तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ,
3000 मीटर ( बालिका वर्ग) में काजल राजभर प्रथम स्थान, जाग्रति दुबे द्वितीय स्थान, निकिल सिंह तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
3000 मीटर ( बालिक वर्ग) में नित्यानंद साहनी प्रथम स्थान, हीरामन यादव द्वितीय स्थान, तुषार कुमार कुशवाहा तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
200 मीटर दौड ( बालक वर्ग ) में अख्तर अली प्रथम स्थान , शिवम दीक्षित द्वितीय स्थान, नीरज कुमार तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
1500 मीटर दौड ( बालक वर्ग) , में हीरामन यादव प्रथम स्थान, तुषार कुमार कुशवाहा द्वितीय स्थान, राजन यादव तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
1500 मीटर दौड ( बालिका वर्ग) , निकिल सिंह प्रथम स्थान, खुशबू निशा द्वितीय स्थान, मानसी वर्मा तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
चक्र प्रक्षेपण ( बालक वर्ग) , विपिन गौतम प्रथम स्थान, धीरेन्द्र कुशवाहा द्वितीय स्थान, अनमोल चौहान तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
चक्र प्रक्षेपण ( बालिका वर्ग) , सिमरन प्रथम स्थान, सुधा रैनियार द्वितीय स्थान, साधना तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
200 मीटर दौड ( अध्यापक वर्ग) में डाo जितेन्द्र सिंह प्रथम स्थान, डाo बलदेव यादव द्वितीय स्थान, डाo आकाश आनंद तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ l
400 मीटर दौड ( छात्रा वर्ग) में अमृता यादव प्रथम स्थान, जाग्रति दुबे द्वितीय स्थान, अमृता पटवा को तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ l
400 मीटर दौड ( बालक वर्ग) मे नीरज कुमार प्रथम, अभिषेक गुप्ता द्वितीय, बलराम मद्धेशिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
भाला प्रक्षेपण ( बालिका वर्ग) मे सिमरन प्रथम, निकिल सिंह द्वितीय, सुधा रैनियार तृती़य स्थान को प्राप्त हुआ l
भाला प्रक्षेपण ( बालक वर्ग) मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय
400 मीटर रिले दौड में बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान , बीएस सी द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
ऊंची कूद ( बालक वर्ग) में दिव्यांशु गौंड प्रथम स्थान, पन्ने लाल द्वितीय स्थान, निखिल व्याहुत तृतीय स्थान को प्राप्त हुआ
ऊंची कूद ( बालिका वर्ग) में अर्चना गुप्ता प्रथम स्थान, ममता पाल द्वितीय स्थान, प्रीति चौरसिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
400 मीटर रिले दौड ( बालक वर्ग) मे प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ग, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
400 मीटर रिले दौड ( बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
हैमर प्रक्षेपण ( बालक वर्ग) में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृती़य स्थान
200 मीटर दौड (छात्र संघ नेता ) में मुहम्मद आलम प्रथम स्थान, अभिषेक श्रीवास्तव द्वितीय स्थान, गोविंद यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
म्यूजिकल चेयर रेस ( महिला अध्यापक वर्ग) में रितंभरा मल्ल प्रथम स्थान, नीलम सिंह द्वितीय स्थान , अनीता सिंह तृतीय स्थान
प्राप्त हुआ l
कर्मचारियों की 500 की दौड़ में अर्जुन को प्रथम स्थान, अजीत सिंह को द्वितीय स्थान , मनीष सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l
शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ० विजय प्रताप निषाद , गुआक्टा प्रतिनिधि डॉ०
विश्वंभर नाथ प्रजापति लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहें।
कालेज के प्राचार्य ने सभी अतिथियों , शिक्षकों, कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और छात्र छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित कियाl
प्रतियोगिता के अवसर पर सुनीता पाण्डेय, डॉ० संजय सिंह, डॉ० अनूप पटेल, डॉ० विजय प्रताप निषाद, डॉ० शिव प्रकाश पांडेय, डॉ० विश्वम्भर नाथ प्रजापति, डॉ० अरुण कुमार , डॉ० विजेन्द्र सिंह, डॉ० श्याम कुमार,डॉ० आनंद गोंड,ओम नारायण, ऐश्वर्य पाठक,अशोक यादव, बलदेव यादव, डॉ० अमित वर्मा, अश्वनी यादव , जितेन्द्र सिंह, संतोष यादव,आकाश आनंद वर्मा, नरोत्तम तिवारी, मंजीत, संतोष भारती, कुमारी आरती, डॉ० विवेक कुमार, सिद्धार्थ सिंह, शमशेर मल्ल, आशुतोष सिंह , जावेद सिद्दीकी , प्रमोद श्रीवास्तव, अनीता सिंह, नीलम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप मोदनवाल , रामलखन यादव, मनोज यादव , सत्यप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहें l
