धीरज राव विश्व हिंदू परिषद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनित

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गांव परवरपार निवासी धीरज राव को विश्व हिंदू परिषद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोनित किया गया है इसकी घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी व जिला मंत्री सनत पांडेय ने कहा कि धीरज राव को सर्वसम्मति से इनको इस पद की घोषणा किया है और इनसे उमिद किया गया है कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ परिषद की योजनाओं को लोगों के पास पहुंचाने का कार्य करेंगे उनके मनोनयन पर क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ चंदेश्वर शर्मा परवाना ग्राम प्रधान राजेश राव,हर्ष राव राजपुत ,प्रदीप शर्मा,मंटू राव,सौरभ राव,रिंकू राव ,चंद्रिका शर्मा अमित राव अजय जयसवाल डिम्पल पांडेय अजित कुशवाहा मोनू राव आदि ने बधाई व शुभकामनाएं आदि मौजूद रहे

Latest Articles