एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। कुशीनगर विधायक पी एन पाठक के प्रस्ताव पर कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के एन0एच028 फोर लेन झुंगवा से सिसवा चौराहा होते हुए गोपालगढ तक बाईपास सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से पास हो गया है कुशीनगर बाईपास मार्ग लंबाई 7.960 कि0मी0 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु लागत ₹58.5764 करोड़ की स्वीकृति लोकनिर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है अब इस सड़क निर्माण कार्य हो जाने से बिहार से देवरिया व गोरखपुर से देवरिया जाने के लिए बहुत ही सुगम हो जायेगा बिधायक पीएन पाठक ने बताया कि इस सड़क से बहुत लाभ होगा उन्होंने कहा कि अभी दर्जनों सड़कों और योजनाओं का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही पास होकर धरातल पर उतरेंगे इस सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह को धन्यवाद दिया है
