विद्यार्थी और शिक्षक के बीच की दूरी का समाप्त होना आवश्यक: महेंद्र कुमार
मऊ। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा संवर्ग के राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि महासंघ का मानना है कि विद्यार्थी और शिक्षक के बीच की दूरी समाप्त होनी चाहिए। बच्चा घर से रोता हुआ और विद्यालय से हंसता हुआ जाता है इस परंपरा को हमारे गुरुजन अपनी पारखी नजर और सूझबूझ से बदल सकते हैं। आज बच्चे को पहले पढ़ने की जरूरत है इसके बाद पढ़ाने की।
श्री कुमार रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित इंद्रप्रस्थ होटल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुरुजन इस तरह का वातावरण तैयार करें कि शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे का शिक्षक से मित्रवत संबंध हो जाए और वह विद्यालय हंसते हुए आए, पूरे समय तक रहे और जब वह विद्यालय से जाय तो उसमें अगले दिन समय से विद्यालय आने का उत्साह हो । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का संपूर्ण भारत में एक विशेष स्थान है। 1988 में स्थापित महासंघ के पास आज संपूर्ण देश में 14 लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं। शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले दूसरे संगठन सत्ता परिवर्तन से ही समाज का परिवर्तन हो सकता है ऐसा मानते हैं लेकिन महासंघ की मान्यता है कि व्यक्ति परिवर्तन से ही समाज का परिवर्तन संभव है। श्री कुमार ने कहा कि महासंघ राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज की परिकल्पना पर कार्य करता है इसलिए महासंघ के प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि हम पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मां भारती को परम वैभव पर पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य करें।
महेंद्र कुमार ने आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जनपदों मऊ, बलिया और आजमगढ़ का क्रमशः समीक्षा किया और तीनों जनपदों से आए प्रमुख पदाधिकारियों को पूरी क्षमता से सदस्यता अभियान में लगने का सुझाव दिया तथा उनके कार्यों के लिए उत्साहवर्धन भी किया।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष आजमगढ़ बजरंग बहादुर सिंह एवं संचालन मण्डल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन मंडल संगठन मंत्री अरविंद कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मऊ रुपेश पांडेय, गिरीश चंद कुशवाहा, राजेश कुमार गुप्त, सुनील कुमार मौर्य, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ रासबिहारी यादव, अनिल मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, सुजीत सिंह, जिला संयोजक बलिया राजेश सिंह, प्रमोद सिंह कृष्णानंद पांडेय, कर्णप्रताप सिंह उपस्थित रहे।