एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।मुरारी मिश्रा को किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर समिति के सदस्यों सहित पूर्व अध्यक्ष व अन्य लोगो द्वारा उन्हें मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार कर बधाई दी गई।
उक्त समिति से सम्वन्धित संचालक समिति के कुल 9 सदस्यों की सर्व सहमति से मुरारी मिश्र को अध्यक्ष चुना गया।अपने निर्बिरोध अध्यक्ष बनने पर श्री मिश्र ने कहा कि मैं उन सभी सदस्यों का हमेशा आभारी रहूंगा साथ ही उन्होंने जो भरोसा कर मुझे नई जिम्मेदारी दी है उसपर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मनोज राय,मोहन यादव,शिवनाथ,कमलधर दुवे,शम्भू,संध्या देवी, ओमप्रकाश पाण्डेय,हरीश पाण्डेय,चौथी प्रसाद,दिनेश राय,मिंटू राय,गोरखनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Latest Articles