Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशपूर्वांचल के बाहुबली के बेटे की करोड़ की संपत्ति को ईडी ने...

पूर्वांचल के बाहुबली के बेटे की करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया कुर्क

पूर्वांचल के बाहुबली के बेटे की करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया कुर्क
By:- Amitabh Chaubey
गोरखपुर(आजाद पत्र):- एक ऐसा भी समय था जब पूर्वांचल में बाहुबली रहे स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी की तूती बोलती थी। इसी कड़ी मैं स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी की लगभग 72 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने जप्त कर लिया है और उन पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से 1200 करोड रुपए का घोटाला किया और इस घोटाले की शिकायत उनके धुर विरोधी भाजपा के विधायक राजेश त्रिपाठी ने सन 2018 में की थी तब राजेश त्रिपाठी 2017 में विधानसभा चुनाव में 3000 मतों से विनय शंकर तिवारी से हार गए थे।

अपनी हार के बाद उन्होंने विनय शंकर त्रिपाठी के झूठे शपथ पत्र को लेकर शिकायत किया था। आज इस शिकायत को जब बैंकों ने चेक कराया तो इस घोटाले का पता चला। बैंकों ने फिर एफआईआर दर्ज कराया जिस के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की। उसके बाद बीते 2 दिन पहले चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की ईडी द्वारा 72.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। जिसमे गोरखपुर के लच्छीपुर में स्थित करीब ढाई एकड़ संपत्ति भी शामिल है। यह संपत्ति करीब 25 करोड़ के बकाये के एवज में जब्त की गई है।

वहीं राजेश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी, योगी की सरकार है कोई भी आपराधिक बच नहीं सकते सरकार उनके जबड़े में हाथ डालकर निकाल लेगी। राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने यह शिकायत 2018 में की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्योंकि हरिशंकर तिवारी का परिवार पूर्वांचल में बहुत ही प्रभवशाली और बाहुबली परिवार रहा है जिस वजह से सारी फाइल दबी हुई थी और फिर दोबारा जब उन्होंने 4 महीने पहले फिर एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा था। इस पत्र के कारण ही आज यह कार्रवाई हुई है जिसमें विनय शंकर तिवारी की संपत्तियों को ईडी ने जप्त किया है। राजेश त्रिपाठी ने कहा कि ये मोदी योगी की सरकार है इस मे कोई भ्रष्टाचारी बच न पायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments