आजाद पत्र
कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.11.2023 को थाना तमकुहीराज पुलिस ने मु0अ0सं0 386/2023 धारा 379/411 मे अभियुक्त रहे मुकेश चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम नोनिया पट्टी सलेमगढ़ थाना तरया सुजान को चोरी की मोटरसायकिल सुपर स्प्लेंडर BRO5u2900 के साथ गिरफ्तार किया उक्त गिरफ्तारी टीम मे प्र0नि0अतुल श्रीवास्तव
उ0नि0 रणवीर सिंह,
हे0 का0 उमेश राजभर,
का0 राहुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
तमकुहीराज पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ वाहन चोर को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES