Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशछठ पर्व पर हुआ दंगल क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा

छठ पर्व पर हुआ दंगल क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा

भठही राजा के मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

आजाद पत्र
कसया कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गांव भठही बाबू में छठ महा पर्व के अवसर पर सोमवार को राम जानकी मन्दिर पर मा क़ाली की प्रतिमा रख कर मेले का आयोजन किया गया। मेले मे दंगल ,झुला, बच्चो के खेलने, मनोरंजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस परिसर पर लगने वाले छठ महापर्व पर प्राचीन मेला के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर बनारस देवरिया कुशीनगर महाराजगंज के पहलवानों ने अपना कला कौशल दिखाया जिसको देखकर दर्शकों ने खूब सराहा। दंगल के मुख्य अतिथि विधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि के रूप में अमित मालवीय व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए इन्होने कहा कि पहलवानों को ज़ोर आजमाइश में जो पहलवान आसमान दिखाता है वह सफल होता है । कुश्ती प्रतियोगिता एक प्राचीन कला है इसको जीवंत करना हम सभी का दावित्य बनता है दंगल में चन्द्रशेखर अडरौना ने गोलू बन्जरिया को दिया पटकनी सन्तोष टेकुआटार ने राहुल विजयपुर को पटकनी दिया सत्येन्द्र बभनौली ने शैलेष नेबुआ को पटकनी दिया सचिन गोरखपुर ने मनोज देवरिया को पटकनी दिया राकेश अडरौना ने पवन देसही देवरिया को पटकनी दिया। महिला पहलवानों में पुष्पा सिंह पडरौना व प्रिया गोरखपुर का जोड़ बराबर का रहा । इन पहलवानों का कला कौशल देखकर दर्शकों ने खूब सराहा। रेफरी की भूमिका में रामचन्द्र कन्नौजिया रहे। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल के सदस्यों ने आये हुए सभी आगंतुक और ग्राम वासियों को आभार प्रकट किया । इस अवसर ग्राम प्रधान सुभाष मद्धेशिया, आनन्द मोहन, डिम्पल पांडेय, अमित राव,दशरथ यादव,सुरज मद्धेशिया,रिंकू मिश्र , मुकेश यादव, हरिन्द्र यादव, रणजीत प्रसाद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments