मथुरा जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में व्यास कुटी अखाड़ा बोरपा के सहयोग से स्वर्गीय हुकम सिंह भगत जी की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्तरीय महिला व पुरुष विराट कुश्ती दंगल का आयोजन 20 मार्च 2023 को दिन सोमवार प्रातः 10:00 से गांव बोरपा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी युवा पहलवानों गुरु खलीफाओ वा कुश्ती प्रेमियों को आमंत्रित किया जाता है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दंगल का आनंद लें यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष व अखाड़ा शिव शक्ति के संचालक खेलगुरू ब्रज रत्न अशोकशेखर पहलवान व आयोजक उम्मेद खलीफा ने दी ।।
महिला वा पुरुष विराट कुश्ती दंगल 20 मार्च 2023 को ।।
RELATED ARTICLES