
ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
थाना सुजौली /जनपद बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशांत कुमार वर्मा के द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बहराइच डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा व नानपारा जनपद बहराइच राहुल पांडे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुजौली जनपद बहराइच ब्रह्मा गौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर नाबालिक लड़की को षड्यंत्र रच कर भगाने वाले वांछित 5 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त गण में दो पुरुष मिथुन पुत्र मो. हनीफ, सद्दाम पुत्र मो. हनीफ निवासी अयोध्या पुरवा दाखिल चफरिया थाना सुजौली जनपद बहराइच व तीन महिलाएं है।गिरफ्तार करने वाली टीम में ओम प्रकाश यादव उप निरीक्षक थाना सुजौली, कांस्टेबल विजय पासवान,कांस्टेबल अजय यादव, महिला कांस्टेबल कनक सरोज, महिला कांस्टेबल सच्ची भट्ट, महिला कांस्टेबल सुरेखा देवी आदि रहे।