अतिक्रमण को हटाने की अपील

Report -Madan Sarswat Mathura

नगर आयुक्त की ’गांधीगीरी’, खुद अतिक्रमण हटा रहे दुकानदार
-दुकानदारों से की नाले के ऊपर किए अतिक्रमणों को हटाने की अपील

मथुरा। कृष्णा नगर मार्केट के सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा ने कृष्णा नगर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृष्णा नगर पुलिस चौकी के पास लगने वाली चौपाटी को व्यवस्थित किये जाने के लिए चौपाटी संचालकों से विस्तृत वार्ता की गयी।
इसके साथ ही सड़क किनारे नाले पर हो रहे अतिक्रमण के दृष्टिगत चौपाटी से लेकर कृष्णा नगर स्थित नगर निगम मार्केट तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु प्रतिष्ठान संचालकों से अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त के अनुरोध पर बंसल फूड के संचालक अंकित बंसल द्वारा नाले के ऊपर किये गये अतिक्रमण को स्वयं हटाये जाने पर अपनी सहमति व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान नाले के बगल से अंडरग्राउंड केबिलों हेतु डक्ट बनाये जाने के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित राजेश कुमार, सचिव, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण से चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित कृष्णा नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा नगर आयुक्त महोदय से वार्ता की गयी। नगर आयुक्त द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा कर उनके सुझाव एवं शिकायत को सुना। नगर आयुक्त महोदय द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों को उनकी दुकान प्रतिष्ठानों पर साइनेज बोर्ड डिस्प्ले बोर्ड में एकरूपता रखने हेतु अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, राज कुमार मित्तल सहायक नगर आयुक्त, सिद्धार्थ चौधरी डिप्टी कलेक्टर, ऋचा कौशिक टाउन प्लानर, कौशलेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियंता, एसपी मिश्र अधिशासी अभियंता नगर निगम, विजय नारायण मौर्य महाप्रबंधक जल, एसएस यादव क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

दुकानदारों से नाले के उपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की अपील करते नगर आयुक्त अनुनय झा।

Latest Articles