मथुरा रिफाइनरी में हुआ आपातकालीन पूर्वाभ्यास

Report -Madan sarswat Mathura
मथुरा। मथुरा रिफाइनरी तेल शोधन के व्यवसाय द्वारा पर्यावरण हितैषी पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करके देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करती है। एक ओर मथुरा रिफाइनरी आस-पास के पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग है तो दूसरी ओर रिफाइनरी कर्मियों, प्लांट और रिफाइनरी परिधि मे आने वाले सभी गावो की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक है। इसी परिप्रेक्ष्य में संभावित खतरों से निपटने के लिए समय समय पर रिफाइनरी में आपातकालीन पूर्वाभ्यास किए जाते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में एक ऑन साइट डिजास्टर का पूर्वाभ्यास किया गया, जो हाइड्रोजन बुलेट के सेफ्टी वाल्व से हाइड्रोजन गैस के रिसाव के कारण उत्पन्न आग से संबंधित था इस पूर्वाभ्यास की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। आपातकालीन पूर्वाभ्यास में सभी काॅर्डिनेटर ने ड्रिल के दौरान अपनी अपनी भूमिका निभाई तथा रिफाइनरी के अग्निशमन सुरक्षाकर्मी तथा अन्य संबंधित विभागीय कर्मियों व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सक्रिय भाग लिया। आपातकाल पूर्वाभ्यास के पश्चात हुई बैठक के दौरान पूर्वाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस पूर्वाभ्यास के दौरान की गयी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा उच्च स्तरीय प्रबंध मंडल द्वारा की गई जिसकी अध्यक्षता श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने की। इस अवसर पर रिफाइनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने पूर्वाभ्यास के समय की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रबंध मंडल को दी।

आपातकालीन पूर्वाभ्यास के दौरान रिफाइनरी कर्मचारी।

Latest Articles