राशन पूरा ना मिलने से आक्रोषित स्थानीय

रिपोर्ट -पवन गुप्ता मथुरा

वृंदावन – राशन डीलर के मनमाने रवेये से परेशान राशन कार्ड धारकों ने क्षेत्रीय पार्षद को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय उचित कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा दबंगई दिखाकर उन्हे मिलने वाले राशन में कटौती की जा रही है। क्षेत्रीय पार्षद ने भी जनता को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
बताते चले की किशोरपुरा गौतम पाड़ा क्षेत्र में अभी हाल ही में मथुरा जिलापूर्ति विभाग द्वारा नवीन राशन डीलर की स्वीकृति की गई है।
राशन डीलर द्वारा जैसे ही मार्च माह के कोटे का राशन क्षेत्रीय राशन कार्ड धारकों को वितरित किए जाने लगा तो कुछ कार्ड धारकों ने राशन डीलर से कोटे के नाम मिलने वाली खाद्य सामग्री कम दिए जाने का विरोध किया।और मनमानी करने का आरोप भी लगाये हैँ और इस रवैया से नाराज होकर क्षेत्र के दर्जनों कार्ड धारक क्षेत्रीय भाजपा पार्षद हेमंत भारती के कार्यालय पहुंचे।
जहा उन्होंने नवीन राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते क्षेत्रीय पार्षद को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही करने व सरकार द्वारा मिलने वाली खाद्य सामग्री में कटौती न किए जाने की मांग की।
क्षेत्रीय लोगो का आरोप था की नवीन राशन डीलर द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरित किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं और चावल के साथ एक माह बाजरा भी दिया जाना निर्धारित किया गया है। लेकिन नवीन राशन डीलर द्वारा मनमाने तरीके से राशन में कटौती की जा रही है।
क्षेत्रीय पार्षद हेमंत भारती ने कहा कि जनता ने उन्हें विश्वास के साथ चुना हैं अगर जनता को किसी प्रकार की समस्या है तो वह स्वयं उनकी क्षेत्रीय जनता को न्याय दिलाने के लिए अगर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना भी करना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।
विरोध कर ज्ञापन सौंपने वालों में, लक्ष्मी देवी, शांति,अनीता,प्रेमवती,सुनीता ललिता, सुख देवी, भूरी कमलेश, बबली, ओमबती,राधा रमण, मंजू, रेखा चौधरी आदि के अलावा दर्जनों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

स्थानीय महिलाये पार्षद को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते

Latest Articles