मिक्सर मशीन से गिरकर पहिए से कुचला, मौत
मिर्जामुराद। मोंगलावीर गांव के पास शनिवार की दोपहर सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर मशीन से असंतुलित होकर नीचे गिरकर मशीन के पहिये के नीचे कुचल जाने से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की (उदनी) गांव निवासी शंकर पासवान (30) नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को आनन-फानन में साथ रहे मजदूर मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसओ दीपक कुमार रनावत ने बताया कि शव को मर्चरी में रखवा दिया गया हैं, तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई होगी।