
संवादाता शुभम मिश्रा
बहराइच
जनपद के बबुरी गांव निवासी युवक की शनिवार सुबह कुल्हाड़ी से काटकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी। मौके पर हमले में मौत से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस रंजिश में हत्या की बात कह रही है।कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा बबुरी निवासी सुनील कुमार यादव उम्र तकरीबन (25) वर्ष पुत्र फौजदार यादव का पड़ोस के शंकर यादव समेत अन्य से रंजिश चल रही है। शनिवार सुबह 7 बजे रंजिश के चलते दोनों में विवाद हुआ। विवाद में पहले तो मृतक सुनील को गोली मारकर घायल कर दिया और विवाद के दौरान ही सुनील पर शंकर ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग विलखने लगे। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी बौंडी अनिल कुमार,प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।परिजनों को समझाने का प्रयास किया वही घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी महसी जेपी त्रिपाठी ने गुस्साए भीड़ को समझाकर शांत किया उसी बीच मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने मौके को देख स्थिति की जांच कर थाना प्रभारी दद्दन सिंह को आदेश देते हुए धर पकड़ अभियान चलाने को कहा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी कुमार ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रंजिश में युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी। पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी वह गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्यवाही इसमें संपत्ति सिजिंग व आवश्यकतानुसार ध्वस्तीकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया वही मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया वही एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई बाकियों की टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई है।