Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशकृष्णानगर का कैसा होगा मॉडल

कृष्णानगर का कैसा होगा मॉडल

Report -Madan Sarswat Mathura

कृष्णा नगर के स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद नगर आयुक्त अनुनय झा।

मथुरा। कृष्णा नगर का विकसित स्वरूप बताएगा कि विकसित मथुरा के बाजारों का स्वरूप कैसा होगा। कृष्णा नगर को माॅडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय व्यापारियों को विश्वास में लेकर चर्चा परिचर्चा के बाद खाका खींचा जा रहा है। कृष्णा नगर मार्केट के सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत कृष्णा नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के सुझाव एवं शिकायत के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा कृष्णा नगर मार्केट के सौन्दर्यीकरण के नामित विभागों के अधिकारियों एवं कृष्णा नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कृष्णा नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा कृष्णा नगर रोड के साइड लोक निर्माण विभाग मथुरा द्वारा की गयी मार्किंग के सम्बन्ध में जानकारी चाही। जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि कृष्णा नगर रोड के सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत कितना डिवाइडर बनाना है, कितना नाला रखना है, कितना फुटपाथ बनाना चाहिये, मौके पर कितना रोड है के आकलन के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा राइट ऑफ वे के अनुसार मार्किंग की गयी है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल नाले के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि नाले के ऊपर किये गये अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अथवा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। नाले के ऊपर निर्मित कृष्णा नगर पुलिस चौकी को भी हटाया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के तार जैसे बीएसएनएल, जियो, हाईमास्ट आदि के तार को अण्डरग्राउण्ड किये जाने के लिए डक्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है। सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि कृष्णा नगर रोड की दुकान प्रतिष्ठानों पर साइनेज बोर्ड डिस्प्ले बोर्ड में एकरूपता रखते हुये बोर्ड लगाए जाएंगे। कृष्णा नगर रोड पर स्ट्रीट वेंडर्स एवं पार्किंग के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है।


’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments