प्लाट में मिला युवक का शव


मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के पास खाली प्लॉट में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जैंत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रमन यादव (22 वर्ष) पुत्र अरविंद निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। एसआई शैलेंद्र शर्मा ने बताया शव दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई। मृतक आगरा में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

Latest Articles