Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन एमडी जैन इंटर कॉलेज आगरा में किया गया. जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. है.जनपद मे चयनित सभी छात्रों ने श्री अमित तायल जिला समन्वयक -जिला विज्ञान क्लब मथुरा के मार्गदर्शन मे मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जनपद स्तर पर चयनित 80 छात्र छात्राओं ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें मथुरा का गौरव बढ़ाते हुए मथुरा के 3 छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है राज्य स्तर का आयोजन लखनऊ मे आयोजित होगा. मथुरा के ही आयुष आर्य, बिरला स्कूल ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसी के साथ ही मथुरा से केशव अग्रवाल राजीव इंटरनेशनल स्कूल और स्नेहा सोलंकी हनुमान प्रसाद धानुका देवी बालिका विधालय, वृन्दावन का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है मण्डल से 10 छात्रो का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है.
ये जानकारी अमित तायल जिला समन्वयक-जिला विज्ञान क्ब,मथुरा द्वारा उपलब्ध कराई गई.