सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद किया
घोसी,मऊ। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गावों में गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरुण राजभर ने जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद किया। संवाद के दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्री राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर रखा और उन्हें पिछड़ा व अतिपिछडों का विरोधी करार दिया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुख्य प्रवक्ता अरूण राजभर ने घोसी विधानसभा के अरियासो, पिढ़वल, नथनपुरा, सरवानपुर, अदरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और सत्ता की मास्टर चावी हासिल कर विरोधियों को जवाव दें। कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जितनी मुखरता से सामाजिक न्याय के लिए समाज को एकजुट कर रहे है उतना ही वंचित समाज की उपेक्षा, तिरस्कार तथा षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा किया जा रहा है। जिसका उचित जवाब लोकसभा चुनाव में सफलता व सत्ता की मास्टर चावी प्राप्त करके देने की जरूर है। राजभर ने आगे कहा कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में पिछड़ो के साथ हुए सुभासपा ने सदन से सड़क तक अभ्यर्थियों के न्याय के लिए आवाज उठाई है किसी भी वर्ग के साथ अन्याय को सुभासपा बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार इनके साथ न्याय करे। सरकार अमीर उद्योगपतियों के एक लाख करोड़ से अधिक का कर्जा माफ कर सकती है, तो गरीबों के घरेलू बिजली का बिल भी माफ किया जाना चाहिए। उनकी पार्टी मुफ्त बिजली, निशुल्क एक समान शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, निजी और सरकारी हास्पिटलों में सरकार के खर्चे पर गरीबों व आमजन के इलाज की लड़ाई लड़ रही है। सुभासपा पिछले 20 सालों से जब से हमारी पार्टी बनी है तभी से जातीय जनगणना की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम जातियां हैं जिनकी गिनती ही नहीं है. उन्होंने सपा की मांग पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तब इनको जातीय जनगणना की बात गले से नीचे नहीं उतरी, पिछड़ों का हक लूटने वाले लोग हैं। अखिलेश यादव की जुबान पर कभी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को बांटने की बात नहीं आती है। इस मौके पर बिछेलाल राजभर प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल, शिवेंद्र सिंह प्रदेश महासचिव पूर्वांचल, सुनील सिंह प्रदेश प्रवक्ता, रमेश राजभर जिला अध्यक्ष मऊ, दिनेश राजभर जिला अध्यक्ष आईटी सेल, संदीप बैरागी, बादाम प्रसाद, सुरेश चौहान, विधानसभा अध्यक्ष घोसी सुरेंद्र राजभर आदि लोग रहे।
