सूरजपुर बाजार में लगा कूड़े का अंबार क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश
सूरजपुर (मऊ)मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत चकउथ चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित (उपडाकघर सूरजपुर)ग्राम सभा इब्राहिमाबाद द्वितीय के पास दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर इन दिनों कूड़े का अंबार लगा हुआ है इस चौराहे व उपडाकघर पर प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन होता है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार शासन प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद आज तक कूड़े के निस्तारण के लिए पहल नहीं की गई जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है एक तरफ प्रदेश सरकार स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम चला रही है वहीं दूसरी तरफ कूड़े के अंबार लगने के कारण उसमें से निकलने वाले दुर्गंध से गंभीर रोग फैलने की संभावना बढ़ रही है भाजपा नेता अपनी ही सरकार के स्वच्छता पर सवाल खडा करते हुए रमेश यादव उर्फ मुर्दहवा ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो सूरजपुर बाजार में एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। वही लोगों ने मांग किया कि सड़क के दोनों किनारे पर जगह जगह पर कूड़े के निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था किया जाए चकउथ चौराहे पर छोटी बड़ी सैकड़ों दुकानें हैं दुकानदारों को प्रशासन द्वारा सख्त रूप से निर्देशित किया जाए कि कूड़े को उचित स्थान पर ही निस्तारण करें ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए मांग करने वालों में रामू राजस्व संतोष मनोज परमेश्वर कुमार ममता देवी सुमित्रा देवी कंचन कुमारी राम आशीष कुमार पार्वती देवी कुमार नीरज कुमार सहित लोग रहे