कास्य पदक विजेता बच्चियों का भाजपा नेता अशोक सिंह ने किया उत्साहवर्धन
रतनपुरा मऊ । 33 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह लखनऊ में प्राथमिक विद्यालय कइयाँ की बच्चियाँ आजमगढ़ मण्डल की ओर से प्रतिभाग करते हुए मऊ जनपद के लिए योग में राज्य स्तर पर कास्य पदक प्राप्त विद्यालय पहुँचने पर पूर्व सदर प्रत्याशी भाजपा अशोक सिंह द्वारा विद्यालय पहुँच कर सम्मान किया गया। प्राथमिक विद्यालय कइयाँ की बच्चियों ने आजमगढ़ मण्डल की ओर से प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। योग में प्रदेश स्तर पर पदक विजेता बनने से विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। खबर सुनकर विद्यालय के संरक्षक व भाजपा मऊ के वरिष्ठ नेता ,पूर्व प्रत्याशी सदर अशोक सिंह ,मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष नारायण पुरी, मण्डल मंत्री विनोद सिंह,विद्यालय के लिए सदैव खड़े रहने वाले पवन सिंह ,विनोद मौर्या, अरुण चौहान विद्यालय पहुँच कर विजेता बच्चियों व शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन किये।