रिपोर्ट -सौरव आगरा
ताजनगरी के ऑटो ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल
ताजमहल घूमने आए विदेशी पर्यटकों का रुपयों से भरा बैग और मोबाइल फोन किया वापस
,आगरा कैंट प्री पेड आटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन के सदस्य मुकेश उपाध्याय ने ऐसी मिसाल पेश की है जिससे आगरा ताजनगरी नहीं बल्किि पूरे भारत देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है जहां कुछ लोग चंद पैसों के लालच में अपना ईमान गवा देते हैं तो वही ऑटो चालक मुकेश उपाध्याय ने अपनी ईमानदारी और इंसानियत का परिचय देते हुए, ताजमहल घूमने आए
स्पेन निवासी पर्यटक गुरूप का करीब एक लाख नगदी यूरो डालर रूपए व एक मोबाइल फोन वापस किया है वहीं आटो चालक अकील उर्फ कल्लू ने पर्यटक युगल का करीब एक लाख कीमत का आइ फोन वापस किया है उपरोक्त चालको की ईमानदारी को देखते हुए शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था सत्य मेव ज्यते ट्रस्ट के तत्वावधान मे सम्मान समारोह आयोजित किया ,गया जिसमें मुख्य अतिथि ,के बी सी विनर हेमानी बुंदेला, एसपी जीआरपी मुस्ताक जी नेे प्रशस्ति पत्र भेज कर बधाई दी वह स्वास्थ्य कारणवश कार्यक्रम में नहीं आ पाए, एसके मेहरा, रंगकर्मी अनिल जैन ,सचिव, दीपक शर्मा सचिव टूरिस्ट फेडरेशन ,अनूप गोयल अशोक, शर्मा एस, एचएसएचओ साइबर सेल, यूनियन अध्यक्ष शाहिद खान , और सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक भी मौजूद रहे ऑटो चालक मौजूद रहे वह सभी उपस्थित लोगों ने तो चालक की खूब प्रशंसा की और बधाई दी
