(अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी)

मिर्जामुराद। राजातालाब तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने समेत अन्य मांगों को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहकर शुरू किया गया क्रमिक धरना-प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।अधिवक्ताओं ने एसडीएम पोर्टिको में बैठकर सभा करने के साथ ही नारेबाजी की।तहसील बार द्वारा दिए गए प्रस्ताव की मांग को स्वीकार न किए जाने के कारण अधिवक्ता गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रह धरना-प्रदर्शन करेंगे।
धरना-प्रदर्शन में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलेन्द्र राय, विजय भारतीय, सुनील सिंह, दिनेश शर्मा, सर्वजीत भारद्वाज, नन्दकिशोर पटेल, प्रदीप सिंह, छेदी यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य दर्जनों अधिवक्तागण शामिल रहे।