(अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी)

मिर्जामुराद। खोचवां गांव स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला पी.जी.कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय प्लेटलेट्स एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वजीत काशिद ने छात्राओं को प्लेटलेट्स व रक्तदान से जुड़ी अहम और जरूरी मुद्दों की जानकारी देने के साथ ही नेक काम में सभी को आगे बढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव गौतम व संचालन डा.शक्ति सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. अच्युतानंद शुक्ला, उप प्राचार्य डा.अनिल मौर्य, रा.से.यो.के अधिकारी डा.विकास राय व डा.काजल सिंह, डा.रंजू पांडेय, बबिता शुक्ला, मनोज राय, शशांक श्रीवास्तव समेत अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे।