(अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी)

मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लाक के राजकीय स्कूल ठटरा गांव में बुधवार को छात्रों ने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान जी20 सम्मेलन पर आधारित झंडा प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में धूम मचाया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती वीणा गौड़ ने चित्रकला प्रतियोगिता में जिला स्तरीय कार्यक्रम में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अंकिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उत्तर प्रदेश स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम में भाग लेने वाले 30 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर संचालन डॉक्टर विशालाक्षी देवी ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्वेता कुमारी एवं छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन सहायक अध्यापिका गीता सिंह, कुमारी श्वेता, स्मिता सिंह ने दिया।