शिवा एकेडमी में हुआ वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह
- छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन विशेष संवाददाता द्वारा सोनभद्र । जनपद के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत स्थित मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिवा एकेडमी में बुधवार को वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात् छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती कर सबका मन मोह लिया। बच्चों के बौद्धिक कौशल क्षमता को विकसित करने के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता, स्वागत गीत, भाषण, कविता, दोहा, कहानी के अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं होली गीत पर बच्चों ने जम कर अबीर-गुलाल उड़ाए और सुन्दर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बहुत खुश नजर आए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा व शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप कापी व कलम वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्रधानाचार्य श्री विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में जब भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित हो तो उसमें बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें। अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ भूपेन्द्र कुमार पाठक ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ भूपेन्द्र कुमार पाठक, प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, दीपक प्रजापति, राजीव रंजन त्रिपाठी, माया प्रजापति, कृति पाठक, सावित्री, सपना चौहान, वाहन चालक अजय यादव, अभिभावक गण तथा विद्यालयी बच्चे मौजूद रहे।