जनसेवा केन्द्र संचालक ने कीटनाशक पीकर किया आत्महत्या
एपीआई न्यूज एजेंसी
गोला बाजार/गोरखपुर
” गगहा थाना क्षेत्र का था मृतक, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।”
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम मानो किशनपुर के सागौन के बागीचे में गगहा थाना क्षेत्र के जनसेवा केन्द्र व डेरी संचालक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के भलुआन निवासी 44 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह पुत्र रामसिंहासन सिंह भलुआन में किराए के मकान में जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। बुद्धवार को उनको अपने जनसेवा केंद्र व डेरी को भलुआन में बने अपने नीजी मकान में ले जाना था जिसके लिए उन्होंने अपने मकान में सुबह जाकर साफ-सफाई का कार्य भी किया। साफ-सफाई का कार्य करने के बाद दोपहर में वह अपने घर नहाने व भोजन लेने भी गये। तकरीबन चार बजे घर से लौटने के बाद वह दुकान पर ना जाकर गोला थाना क्षेत्र के मानो किशुनपुर स्थित सागौन के बागिचे में पंहुच कर कीटनाशक पी लिया जिसकी वजह से उनकी जान चली गयी। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गयी। मृतक की एक सात वर्षीय बेटी तथा एक वर्ष का बेटा है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार
जहर खाने के बाद वीडियो काॅल पर की थी बात
ग्रामीणों की माने तो मृतक ने जहर खाने के बाद पत्नी से वीडियो काॅल पर बात कर जहर खाने की बात कही तथा परिवार का ख्याल रखने की बात कही। बात करते हुए ही मोबाईल हाथ से छूट गया। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी यह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। इनके उपर डेरी आदि के नाम पर बैंक का लोन होने की बात सामने आ रही है।