बाइक व साइकिल की जोरदार टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
मधुबन मऊ,मधुबन बेल्थरा मार्ग के मऊ बलिया बार्डर बेलौली के फरहि पुल पर साइकिल व बाइक की जोरदार टक्कर हो गया । जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे मधुबन बेल्थरा मार्ग के बेलौली में मऊ बलिया बार्डर पर स्थित फरहि पुल पर रामपुर थाना क्षेत्र के उतराई निवासी विशाल मौर्य 24 पुत्र हरेंद्र मौर्य अपने बाइक से बेल्थरा से अपने घर आ रहा था । इसी दौरान के तरफ से आ रहा साइकिल में जोरदार टक्कर हो गया । जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया । आस पास के लोगो ने घायल को 108 नम्बर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।