साधन सहकारी समितियों के लिए हुआ नामांकन
रतनपुरा, मऊ। रतनपुरा विकासखंड के 11 साधन सहकारी समितियों में प्रबंध समिति संचालक के कुल 99 पद हैं । मंगलवार को इन पदों पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई 99 में से 86 प्रबंध समिति संचालक पद पर मात्र एक ही नामांकन किए जाने से इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है जबकि थलईपुर में चार सहुआरी में एक कुडसर में दो पीपरसाथ में एक पहदेवाजीत में एक और मऊ कुबेर में तीन प्रबंध समिति संचालक पदों पर एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल होने से चुनाव की स्थिति बन रही है वैसे बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि तय है एक से अधिक नामांकन वाले प्रबंध समिति संचालक के 12 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन के लिए आपसी जोड़-तोड़ एवं राजनीतिक दांव पेंच जारी है जबकि मुस्तफाबाद साधन सहकारी समिति पर एक सीट रिक्त है इस पर किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया इस आशय की जानकारी एडीओ कोआपरेटिव वशिष्ठ नारायण शर्मा ने दी है यदि चुनाव की स्थिति बनेगी तो 18 मार्च शनिवार को मतदान होगा ।