सम्मान निधि से वंचित 14 किसानों का खुला खाता
दोहरीघाट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित 14 किसानों का एन पी सी आई कर पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर आधार कार्ड से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ बहुत से किसानों को नहीं मिल रहा है जबकि कई किस्त उनके खाते में आ चुकी है, परंतु इस समय प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते में नहीं आ रही है जिससे परेशान थे कृषि विभाग द्वारा किसान सहायक भोला यादव, सीताराम यादव, गोठा कृषि मंडी में कैंप लगाकर सम्मान निधि से वंचित किसानों का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवा कर आधार से लिंक कराया। वहीं लगभग 55 किसानों सम्मान निधि की धनराशि उनके दूसरे बैंकों में जाता था उन्हें मालूम नहीं था, ऐसे किसानों की समस्याओं को कृषि सहायकों ने दूर किया। कुछ किसानों के निधन होने पर उनके उत्तराधिकारी को उक्त लाभ दिलाने के लिए भी ऑनलाइन फार्म भर कर कृषि विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई। जिससे किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है।