जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की समीक्षा बैठक संपन्न

– सुपरवाइजर विजिट में खराब प्रदर्शन पर स्वास्थ अधीक्षक कोपागंज का वेतन रोकने के दिए निर्देश
मऊ। बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गत माह के मुकाबले संस्थागत प्रसव में सुधार हुआ है,जो अब बढ़कर 95.01 प्रतिशत हो गया है। फरवरी माह में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 5502 प्रसव कराए गए। इसके अलावा 36 नवीन प्रसव केंद्र चिन्हित एवं क्रियाशील किए गए। जिलाधिकारी ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर शत-शत प्रसव कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान एमआर 1 एवम् एमआर 2 की प्रगति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने समस्त छूटे हुए बच्चों की सूची बनाकर टीकाकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु की समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में एक मृत्यु के कारणों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद का प्रदेश में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में 14 वा स्थान है। फरवरी माह के 734 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 685 लोगों का इलाज किया गया जो निर्धारित लक्ष्य का 93 प्रतिषत है। आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के शेष पात्र लोगों हेतु कार्य योजना बनाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले में आने वाले आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज की सुविधा दिलाने को भी कहा जिससे आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिल सके। सुपरवाइजर विजिट में मात्र 45 प्रतिषत विजिट कार्य होने पर जिलाधिकारी ने कोपागंज के स्वास्थ्य अधीक्षक का वेतन रोकने के साथ ही सुपरवाइजर विजिट में सुधार लाने अथवा संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई करने के उपरांत ही वेतन जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सहित जिला स्वास्थ्य समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Latest Articles