सहकारी समिति के चुनाव में सदस्यों ने किया नामांकन।

सहकारी समिति के चुनाव में सदस्यों ने किया नामांकन।

पांच डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए।
राजगढ़, मिर्जापुर।
क्षेत्र के ददरा हिनौता सहकारी समिति पर मंगलवार को डायरेक्टर के चुनाव में कुल चौदह नामांकन पत्र दाखिल किए गए।जिसमे पांच सेक्टर पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए।वही चार सेक्टरों पर अट्ठारह मार्च को चुनाव होगा।
सहकारी समिति ददरा हिनौता अंतर्गत कुल 9 सेक्टर बनाए गए। शासन के निर्देश पर सरकारी समितियों पर चुनाव कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है जिससे मंगलवार को डायरेक्टर चुनाव के लिए ददरा हिनौता सहकारी समिति पर कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें देवपुरा, पुरैनिया, भीटी, रामपुर 38, तथा मटिहानी सेक्टर से एक एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं इन पांचो सेक्टर पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए। तथा धनसिरिया से दो,कूड़ी से दो,लूसा से दो व बघौडा सेक्टर से तीन नामांकन पत्र भरे गए। जिससे इन चारों सीटों पर 18 मार्च को डायरेक्टर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता के द्वारा दी गई।

Latest Articles