अवध शुगर मिल के द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए भेंट की गई डेस्क व बेंचें।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार को विकास क्षेत्र के संविलयित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुर्जीपारा नवीन में अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०, द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच भेंट की गई। डेस्क और बेंच पाकर अध्यापकों के साथ साथ बच्चे भी प्रफुल्लित नजर आए।
इस मौके पर मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, अधिशाषी उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं अधिशाषी उपाध्यक्ष (गन्ना)शरद सिंह ने बच्चों के साथ बेंच पर बैठकर पढ़ाई के बारे में चर्चा की व रोजाना विद्यालय आकर खूब पढ़ाई करने के लिए कहा सभी अधिकारियों ने कहा सभी बच्चे पढ़ लिखकर देश के विकास में भागीदार बन क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे यही कल का भविष्य हैं। ज्ञात हो कि विद्यालय में सीएसआर के तहत साठ बच्चों के बैठने के लिए डेस्क व बेंच प्रदान की गई हैं।
कक्षा पांच की छात्रा कामिनी शालू मोहिनी, मधू,कक्षा चार की आव्या, अनोरिमा, कुलदीप, इरम ने मिल अधिकारियों से पंखे के लिए कहा तो सभी अधिकारियों ने कहा कि वह पंखे लगवाने की वह कोशिश करेंगे।
प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र,शिक्षिका प्रज्ञा उपाध्याय,वंदना वर्मा,सरवरी बेगम,शिक्षा मित्र खुश्नूर बानो ने चीनी मिल के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा विद्यालय में कुछ बच्चों के लिए डेस्क बेंच उपलब्ध था अब मिल द्वारा साठ बच्चों के लिए डेस्क-बेंच प्रदान की गई है इससे बच्चों में पढ़ाई में मन लगेगा तथा वह विद्यालय आने को उत्साहित रहेंगे।
इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक (गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका,संजीव राणा,चीफ केमिस्ट राजेश सिंह,प्रभात सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।