जनपद हेतु पहले पदक पर प्राथमिक विद्यालय कइयाँ ने जमाया कब्जा
रतनपरा,मऊ। 33 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2022-23 दिनांक 13 मार्च से 15 मार्च तक लखनऊ में दूसरे दिवस प्राथमिक विद्यालय कइयाँ की बच्चियाँ आजमगढ़ मण्डल की ओर से प्रतिभाग करते हुए मऊ जनपद के लिए पहली बार में योग में राज्य स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया।आयोजन के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय कइयाँ की बच्चियों ने आजमगढ़ मण्डल की ओर से प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और जनपद के लिए पहली बार में योग में राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रदेश स्तर पदक विजेता बनने से विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
संयुक्त शिक्षा निदेशक वाई के सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मनोज कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ डॉ संतोष सिंह, खंड शिक्षाधिकारी रतनपुरा कमलेश कुमार मिश्र,आर पी राम, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र स्हि, प्रवीण सिंह ने भी बच्चियों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दिया। विद्यालय परिवार के प्रति स्नेह रखने वाले गणेश राय , बृजमोहन जी, राजन वैदिक , विद्यालय के अनंन्य सहयोगी पवन सिंह, सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा कृष्णा राजभर,ज्ञान चन्द कनौजिया, धनंजय शर्मा,अनिल कुमार गुप्त, राजकुमार वर्मा ,धनन्जय शर्मा आदि ने अंजनी कुमार सिंह व जयप्रकाश सिंह को बधाई दिया ।