Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedप्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच का परिणाम :...

प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच का परिणाम : कृष्णा राजभर

प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच का परिणाम : कृष्णा राजभर
कायाकल्प के कार्यों का हुआ लोकार्पण, निपुण बच्चे पुरस्कार पाकर चहके

रतनपुरा,मऊ। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के कम्पोजिट विद्यालय कीरत सराय पर मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने विद्यालय में कायाकल्प के तहत हुए इंटरलॉकिंग, चहारदीवारी, टाइलीकरण आदि कार्यों का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने कहा
कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरगामी सोच का परिणाम है कि हम जनप्रतिनिधियों को अपनी निधि को गांव, गरीब और किसानों के नौनिहाल बच्चों के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित संसाधन विहीन प्राथमिक विद्यालयों में खर्च करने का सौभाग्य मिला है। इस पवित्र कार्य में सहभागी होकर मै अत्यंत खुश हूँ। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके साथ ही उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम अंसारी तथा शिक्षकों को उनकी लगन एवं कठिन परिश्रम के फलीभूत होने की बधाई भी दिया।
दिन के लगभग डेढ़ बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक,दो,एवं तीन के निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके पैतीस छात्र-छात्राओं को निपुण प्रमाण पत्र एवं अन्य शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से प्रयास कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का उत्थान हो रहा है।
राम प्रवेश राजभर ने अपने उद्बोधन में वहाँ उपस्थित माताओं का आह्वान किया कि वे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहित करें। इस अवसर पर कृष्णानंद राय (जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ) परशुराम राजभर, तपेश्वर राम, सच्चिदानंद यादव, द्रोणाचार्य मौर्य (ग्राम प्रधान) मोहम्मद राशिद जमाल, अरविंद पांडेय एवं राकेश कनौजिया(एस आर जी) संजीव सिंह, उत्तमचंद, विवेक सिंह,(ए.आर.पी.) जगमोहन सिंह, परवेज आलम (प्रधानाध्यापक) परवेज खान, संजय भारद्वाज, सुरेश राजभर ,विवेक राय, मोहम्मद इस्माइल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments