छपरा सूरत एक्सप्रेस से कटकर 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
रतनपुरा,मऊ। छपरा सूरत एक्सप्रेस से कटकर लगभग 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई मंगलवार को दिन में लगभग 2:30 बजे छपरा से सूरत जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी से करउत ग्राम पंचायत के संमे मां स्थान के पास एक 18 वर्षीय युवती की कट कर दर्दनाक मौत हो गई युवती सलवार और समीज पहनी हुई है भेष भूषा और पहनावे से मुस्लिम युवती प्रतीत हो रही है सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी सूचना पर हलधरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया ।