15.3 C
New York
Sunday, October 1, 2023

उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने होली मिलन का किया आयोजन

उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने होली मिलन का किया आयोजन

घोसी,मऊ। नगर के पकड़ी मोड़ के पास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए घोसी कोतवाली के निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने कहा कि सभी पर्व हमें आपस में जोड़ना सिखाते हैं तोड़ना नहीं। हमें आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ हर त्योहार मनाना चाहिए। लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा करते अफवाहों से बचने की नसीहतें दी।
समाजसेवी मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं अध्यक्ष लालबिहारी गुप्ता ने कहा कि आप सभी आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहे और आपसी सद्भाव को कायम करने में अपनी अहम भूमिका निभाये। राजेश मंडेला एवं मण्डल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय ने कहाकि सभी पर्व हमें आपसी भाईचारगी एवं मिल्लत की सीख देते हैं। इसलिए आपसी एकता व अखंडता को कायम करते हुए पर्व को मनाना चाहिए। इस दौरान व्यापारियों ने घोसी कोतवाली के निरीक्षक अनिल चंद तिवारी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह में शायर अबरार घोसी,घायल आजमी ,तारिक घोसवी एवं लोक गीत कलाकार उमेश बिहारी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर संजय आर्य,रमेश निषाद ,गोपाल साहनी ,राजेश जायसवाल, डा.नागेंद्र सिंह,खुर्शीद खान आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles