नोएडा की कम्पनी ने 46 छात्रों का किया कैम्पस सेलेक्शन

नोएडा की कम्पनी ने 46 छात्रों का किया कैम्पस सेलेक्शन

रतनपुरा,मऊ। मां गुलजारी भरत निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्सो मऊ के परिसर में सोमवार को नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी का नियुक्ति पत्र प्राप्त कर 46 छात्र खुशी से झूम उठे ग्रेविटी फेसलिटी मैनेजमेंट संलुशन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा गौतमबुधनगर कंपनी के सक्षम अधिकारी ने अपनी टीम के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचकर सैकड़ों छात्रों का साक्षात्कार लिया और योग्यता के अनुसार 46 छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया कंपनी के सक्षम अधिकारी ने छात्रों का आवाहन किया कि कठोर परिश्रम कर अपने गुणवत्ता में सुधार करें यह बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है कंपनी पुनः विद्यालय परिसर में आकर साक्षात्कार लेगी और योग्यता के अनुसार चयन करेगी विद्यालय के प्रबंधक वकील कनौजिया ने कंपनी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार कंपनी का आभारी है कि उन्होंने 46 छात्रों को उनका उज्जवल भविष्य प्रदान किया उन्होंने छात्रों से भी अपने गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान किया ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके विद्यालय प्रशासन छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कृत संकल्पित है इस अवसर पर विद्यालय परिवार में खुशी एवम जश्न का माहौल रहा ।

Latest Articles