ट्रेन के सामने कूदी युवती, रेल यात्रियों ने बचाया
सेवराई। (गाजीपुर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन के भदौरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जब एक युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की। हालांकि स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को बचाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। और परिजनों को सौंप दिया। हालांकि युवती ने ऐसा क्यों किया यह पता नहीं चल सका। लेकिन दबी जुबान से लोगों का कहना था कि घटना का कारण युवती की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी तय करने का मामला सामने आया।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती भदौरा रेलवे स्टेशन पर टहल रही थी। उसी बीच किसी सुपर फास्ट मेल ट्रेन के लिए थ्रू- सिग्नल हो गया। ट्रेन स्टेशन के मेल लाइन से होते हुए तेज़ी से प्लेटफार्म की ओर बढ़ ही रही थी कि युवती ट्रेन के सामने जान की परवाह किए बिना कूद गई। यह नजारा देख रहे यात्रियों में खलबली मच गई और प्लेटफार्म पर खड़े रामपुर बिहार निवासी अनुप कुमार आदि ने अन्य यात्रियों के साथ दौड़कर ट्रैक पर पहुंच गए और युवती को पकड़कर ट्रैक से हटाया। रेल यात्रियों ने बताया कि पूछताछ में रोते हुए युवती ने बताया कि उसके घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहते हैं। नाराज होकर वह जान देने स्टेशन पहुंच गई। जानकारी पर पहुंची उसकी मां व चचेरे भाई युवती को अपने साथ लेते गए।