चोरो ने परचून के दुकानदार को बंधक बनाकर किया चोरी
सेवराई।(गाजीपुर): तहसील सेवराई के गोड़सरा गांव में सोमवार की रात एक परचून की दुकान में सोए दुकानदार को बंधक बनाकर चोरों ने नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। दुकानदार ने गांव के ही दो लोगों को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।
गोड़सरा गांव निवासी दीपक जायसवाल ने गांव के दलित बस्ती में अपना एक घर बनाकर परचून की दुकान खोल रखा है। सोमवार की रात रोज की भांति वह दूकान बंदकर के घर चला गया और उसका छोटा भाई आकाश जायसवाल दुकान में सो रहा था। इस दौरान रात लगभग दस बजें दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही सो रहे दुकानदार आकाश जायसवाल को चोरों ने बंधक बना लिया। भीतर घुसे चोर गल्ले में रखा कुछ नगदी और करीब 20 हजार रुपया कीमत का किराने का सामान उठा ले गए। चोरो के जाने के बाद दुकानदार ने घर वालों सहित डायल 112 को घटना की जानकारी दिया। चोरी की घटना जंगल में आग की तरह रात में ही गांव में फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच की। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। डायल 112 पुलिस ने सुबह थाने पर आकर तहरीर देने की बात कहकर चली गई। मामले में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।