शादियाबाद। सादात थाने पर तैनात दो मुख्य आरक्षी आफताब अहमद (हेड मुहर्रिर) एवं रामराज तिवारी का उप निरीक्षक पद पर प्रमोशन किया गया है। सैदपुर के सीओ सैदपुर विजय आनंद शाही ने शुक्रवार को दोनों पुलिसकर्मियों के कंधे पर टू स्टार लगाकर नई पारी का आगाज करने के लिए बधाई दी। सीओ ने अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी बरतने की नसीहत देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने दोनों उपनिरीक्षक को पदोन्नति पर बधाई दी। इस दौरान एसआई रविंद्र कुमार, राकेश सिंह, विनोद सिंह, राजबली सिंह, रूपचंद्र, शीतला प्रसाद, महिला आरक्षी रूपाली, कविता, आरती, रोशनी, कंचन, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, सूरज सोनकर, कुंदन कुमार, गौरव सोनकर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।