दवा और इलाज दोनों होंगा उपलब्ध – सुधीर राव

आजाद पत्र न्यूज
कसया कुशीनगर।जय अम्बे मेडिकल स्टोर खुलने से अहिरौली राजा के लोगों को अब सस्ती दवाइयां उपलब्ध होगी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव के द्वारा फीता काट कर किया गया उन्होंने कहा , जेनरिक दवाई अब लोगों को सस्ती दरों में यहां से प्राप्त होंगी, जेनरिक दवाइयों में अधिकतम तक का डिस्काउंट दिया जाएगा इससे लोगों को अन्य दवा दुकानों की अपेक्षा बहुत ही कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां मिलेंगे, मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सोनू शर्मा ने बताया हमारे यहाँ जेनरिक दवाओ के साथ साथ एलोपैथिक दवाएं भी उपलब्ध है सभी दवाओं में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी । और ब्रांडेड कम्पनियों की दवाये उपलब्ध रहेगी आने वाले समय में यहां पर अनुभवी चिकित्सको द्वारा इलाज की व्यवस्था की जायेगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय जयसवाल डिम्पल पांडेय अमित राव अनिल जयसवाल श्रीराम गोंड मुस्तफा खान लखन मदेशिया महेश जयसवाल रमेश कुमार राजेश जायसवाल आदि मौजूद रहे