रोहनिया l महिलाएं देश के केंद्र बिंदु की सशक्त सचेतक हैं।समाज निर्माण में इनकी अहम भूमिका के साथ असीम ऊर्जा की स्रोत हैं जो समय-समय पर राष्ट्र को दिशा देने का कार्य किया है।शासन के निर्देश के अनुक्रम में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर से ” महिला एवं बाल सुरक्षा सेवा द्वारा साधना का संदेश विषय को लेकर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे जागरूकता रैली निकाली गई।जागरुकता रैली महराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर परिसर (गढ़ गंगापुर) से निकल कर तहसील होते हुए पुनः महाविद्यालय मे आकर के संपन्न हुई।मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ आशा कुमारी के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं ने स्लोगन और नारी सशक्तिकरण से संबंधित नारे लगाते हुए रैली में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी की।रैली का प्रारंभ प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं निर्देशन में महिला सशक्तिकरण पर उनके उद्बोधन के पश्चात निकाली गई।रैली में प्रो आलोक कश्यप,दुर्गेश कुमार पांडे,डॉ ममता,श्रीमती कंचन वर्मा,सुश्री अर्चना पटेल,उमेश कुमार,अंगद यादव,डॉ मोहम्मद अरशद,संदीप पाठक,महेंद्र कुमार,मनोज पटेल प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओ ने प्रतिभाग करके रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।