
आजाद पत्र
कुशीनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटा में वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक क्षय रोग के पद पर कार्यरत रहे आशुतोष मिश्र ने स्थानांतरित होकर इसी पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया में कार्यभार ग्रहण किया। श्री आशुतोष नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान से भी जुड़े हुए है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर शुक्रवार को नयी दिशा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी के अध्यक्षता में परिसर में पौधरोपण किया गया।
डा0 चतुर्वेदी ने श्री मिश्र का अपने केंद्र पर स्वागत किया और पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में हम सबने ऑक्सीजन की किल्लत और पौधों के महत्व को नजदीक से देखा व समझा और तुलनात्मक रूप से पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के प्रति जागरूक भी हुए हैं। पौधे हमारे जीवन के आधार है। हम सबको अधिकाधिक पौधे लगाने व बचाने की जरूरत है।
आशुतोष मिश्र ने पौधरोपण में सहभागी सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अमित सिंह, एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी, ब्लाक लेखा प्रबन्धक राकेश कुमार पाण्डेय, विमलेश दुबे, सौरव श्रीवास्तव, विनोद वर्मा, अशोक गुप्ता, पवन गुप्ता, रामनगीना यादव, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।