वाराणसी l जनपद राजातालाब थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया गया।प्रभारी निरीक्षक थाना राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी व एंटी रोमियो थाना राजातालाब टीम के उप निरीक्षक अनिल कुमार गिरी ने राजातालाब क्षेत्र के दीपापुर स्थित राजमती देवी बालिका इंटर कालेज में आयोजित मिशन शक्ति अभियान एवं एंटी रोमियो के तहत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।इस दौरान एसएचओ राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी ने स्कूल कालेजों में बाकायदा छात्राओं को बैड और गुड टच को महसूस कराकर समझाया।सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।महिला अपराधों के प्रति जागरूक्ता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के क्रम में स्कूलों,कालेजों में जाकर व एंटी रोमियों टीम द्वारा राह से गुजर रही बालिकाओं-छात्राओं को सशक्त एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।पुलिस ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को ‘गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी।आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को गुड और बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति परेशान करता है या छींटाकशी करता है तो उसके बारे में तत्काल बेहिचक पुलिस को सूचना दें ताकि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके।पुलिस ने सरकार की तरफ से जारी टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर 1090,181, 1076,112,1098,102,108 व साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि रात हो अथवा दिन,जब भी महिलाओ,बच्चों या अन्य किसी के साथ कोई घटना घटती है तो तुरंत टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें।ताकि पुलिस समय से मौके पर पहुंच उनकी मदद कर सके।एसएसआई बृजेश कुमार मिश्रा व एसआई अनिल कुमार गिरी ने छात्राओं में जोश भरते हुए कहा कि अपराध करने वाले लोगों को शुरूआती दौर में ही सबक सिखाएं,जिससे अपराध को रोका जा सके।बेटियों का शिक्षित होना अति आवश्यक है।वह निडर होकर अपनी बात अपने माता-पिता,शिक्षक और अधिकारियों को बताएं।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी पूजनीय हैं,जहां नारी की पूजा होती है,वहां भगवान निवास करते हैं।आज समाज में अपराध बढ़ रहा है यदि किसी बेटी के साथ अपराध होता है तो वह चुप न रहे।उसके खिलाफ नारी सशक्तीकरण का नारा बुलंद करते हुए आवाज बुलंद करें।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी,एसएसआई बृजेश कुमार मिश्रा,एसआई अनिल कुमार गिरी,कांस्टेबल रामप्रसाद मौर्या,महिला कांस्टेबल किरण यादव सहित कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा देवी एवं सभी स्टॉप गण उपस्थित रहे l