Madan Sarswat Mathura
- प्रियाकान्त जू मंदिर की ‘होइड्रोलिक होली’ 7 मार्च को
मथुरा। ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर की हाइड्रोलिक होली सात मार्च को मनाई जाएगी। इसके लिये मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यहां श्रद्धालु भक्त देवकीनंदन महाराज के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर होली महोत्सव मनायेगें। कथा समापन के पश्चात ब्रज में खेली जाने वाली सभी प्रकार की होलियों की अद्भुत छटा मंदिर परिसर में दिखाई देगी। मंदिर कोष से ब्रज की 125 कन्याओं को शिक्षा के लिए ‘प्रियाकान्तजु विद्याधन’ प्रदान किया जाएगा। मंगलवार को छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्त जु मंदिर पर आयोजित होली महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि कन्हैया की भक्ति का रंग जिस पर चढ़ जाए फिर उस पर संसार की किसी बुराई का रंग नहीं चढ़ता । उन्होंने कहा कि जीवन का प्रत्येक कार्य भगवान को समर्पित करके करेंगे तो पाप पुण्य की चिंता नहीं रहेगी। इससे पूर्व होली महोत्सव की जानकारी देते हुए मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि सात मार्च को मंदिर पर ब्रज की सम्पूर्ण होली खेली जाएगी। देवकीनंदन महाराज हाइड्रोलिक पिचकारी से श्रद्धालुओं पर टेसू का रंग बरसाएंगे। मंदिर पर प्रातः 11 बजे से पद गायन की होली से शुरुआत होगी। इसके बाद श्रद्धालु लड्डू जलेबी की होली, फूलों की होली, लठामार होली, रंग गुलाल की होली का आनंद उठाएंगे । इसके लिए तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। संस्था प्रबंधक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली महोत्सव में प्रियाकान्त जू मंदिर कोष से जरूरतमंद परिवारों की 125 बेटियों को शिक्षा हेतु कन्या विद्याधन प्रदान किया जायेगा। इसमें प्रत्येक कन्या को 5100 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है । इच्छुक बेटियां गुरुवार तक मंदिर कार्यालय पर सम्पर्क कर सकती हैं।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’