मऊ जनपद के जिला चिकित्सालय में व्याप्त तमाम लापरवाहियों को लेकर समाजसेवी संगठन और स्थानीय लोगों ने काफी शिकायतें की है। जिसको लेकर एडी और सीएमओ के द्वारा जिला अस्पताल का अचैक निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देश के क्रम में आजमगढ़ मंडल से अपर निदेशक डॉ. माधुरी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ कर्मचारी में हड़कंप का माहौल बना रहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदकुमार के साथ जिला चिकित्सालय पहुंची अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. माधुरी सिंह ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के ओपीडी से इमरजेंसी तक निरीक्षण किया। एक तरफ जहां चिकित्सक को समय से बैठने के लिए फटकार लगाई तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में सफाई की कमी को देखर नाराजगी जाहिर किया। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने मरीजों की लंबी-लंबी लाइनों को देखकर सीएमएस से काउंटर बढ़ाने तथा कमियों को जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया।

आपको बता दे की मऊ जिला अस्पताल में एडी डॉ. माधुरी सिंह तथा सीएमओ नंद कुमार ने जिला अस्पताल में अचैक निरीक्षण किया और सारे चिकित्सकों को सीएस चेंबर में बुलाकर एक मीटिंग ली गई। मीटिंग खत्म होने के बाद एडी डॉ. माधुरी सिंह ने सीएमओ नंद कुमार को लेकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की कमी को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंची।
उन्होंने डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए कहा कि हमें ऊपर से आपकी बहुत शिकायत मिल रही हैं, इसलिए मुझे विशेष रूप से आपके लिए यहां आना पड़ा है। अपर निदेशक ने डॉ. सौरभ त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी वजह से पूरा जिला अस्पताल खबरों की सुर्खियां में बना हुआ है। इन सारी कमियों को जल्द से जल्द सुधार करें और जो शिकायतें मिली हैं उसका स्पष्टीकरण दें।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल में मरीजों को लंबी-लंबी लाइनों से गुजरना पड़ रहा है, इसकी वजह से पर्ची एवं दवा लेने में मरीज को दिक्कतें आ रही है। इसका जल्द से जल्द काउंटर बढ़ाकर समाधान किया जाएगा। रेडियोलॉजिस्ट की पोस्ट और कई चिकित्सकों की जगह कई वर्षों से खाली पड़ा हुआ है, सारी कमियों का संज्ञान लेकर 10 दिनों के अंदर दूर किया जाएगा।